उदयपुर। पारस हॉस्पिटल में बैंकॉक के होटल व्यवसायी को 12 साल से अधिक समय से पीठ दर्द से राहत मिली। उन्हें उदयपुर के पारस हेल्थ में मिनिमली इनवेसिव पोस्टीरियर लम्बर इंटरबॉडी फ्यूजन (PLIF) सर्जरी के जरिए सुधार मिला। यह प्रक्रिया डॉ. अमितेंदु शेखर की नेतृत्व में एक्सपर्ट स्पाइन टीम द्वारा की गई थी, जो नैनोटेक्नोलॉजी पर आधारित थी।
देबद्युति की बीमारी उन्हें वर्षों तक बैठने या खड़े होने में असहाय बनाकर रखी। एमआरआई से पता चला कि एक ख़राब डिस्क उनकी तंत्रिका जड़ों को दबा रही थी। पारस हेल्थ की सफल सर्जरी के बाद, उनकी जीवन की गुणवत्ता तेजी से सुधरी।
उन्होंने कहा, “मैं सर्जरी से बहुत खुश हूँ। अब मैं बिना दर्द के चल सकता हूँ और मेरी सेहत बहुत बड़ा बदलाव आया है। डॉक्टर और उनकी टीम ने मेंमेरी बहुत मदद की।”
डॉ. अमितेंदु शेखर ने बताया, “मिनिमली इनवेसिव PLIF मरीजों को तेजी से ठीक होने में मदद करता है। हमें गर्व है कि हम उदयपुर में ऐसी एडवांस्ड प्रक्रियाएँ प्रदान कर पा रहे हैं।”
देबद्युति अब बैंकॉक लौटने के लिए तैयार हैं, जहां उन्हें पूरा भरोसा है कि वे जल्द ही अपनी सामान्य दिनचर्या शुरू कर सकेंगे।