उदयपुर। उदयपुर में एक महिला मरीज पर बिना निशान वाली थायरॉयड सर्जरी सफलतापूर्वक की है। इस सर्जरी में मिनिमली इनवेसिव तकनीक का इस्तेमाल किया गया। यह सर्जरी मरीज की बगल से की गई, जिससे महिला के गले पर कोई भी निशान नहीं पड़ा।
महिला मरीज को थायरॉयड गॉयटर की समस्या थी, जिसके लिए पूरे थायरॉयड ग्रंथि को निकालने की जरूरत नहीं पड़ी। डॉ. अभिषेक व्यास, कंसल्टेंट, एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक और बैरियाट्रिक सर्जरी, पारस हेल्थ उदयपुर ने यह सर्जरी की। उन्होंने इसके बारे में बताते हुए कहा, “परंपरागत थायरॉयड सर्जरी में हमें गले के बीच में चीरा लगाना पड़ता है, जिससे एक बड़ा निशान वहां रह जाता है। इस केस में महिला मरीज कोई निशान नहीं चाहती थी। इसलिए हमने उनकी चिंता को समझते हुए एक एडवांस्ड एंडोस्कोपिक तकनीक का इस्तेमाल किया।”
सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने शरीर के महत्वपूर्ण हिस्सों पर ज्यादा सावधानी बरती गयी ताकि सर्जरी की सटीकता और सुरक्षा बनी रहे। सर्जरी का यह तरीका न केवल अच्छा रिजल्ट देता है, बल्कि यह दिखाई देने वाले निशानों का खतरा भी कम करता है और शरीर को जल्दी ठीक होने में मदद करता है।