November 10, 2025 12:47 am

Search
Close this search box.

उदयपुर एयरपोर्ट के विस्तार हेतु अधिग्रहित होगी निजी खातेदारी की जमीन

👉 दो दिवसीय जन सुनवाई 19 व 20 को
👤 Mewar Express News
December 11, 2024
उदयपुर। उदयपुर एयरपोर्ट के प्रस्तावित विकास एवं विस्तार के लिये अतिरिक्त 145 एकड भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को आवंटित करने हेतु आसपास क्षेत्र की निजी भूमि अवाप्त किये जाने की कार्रवाई प्रस्तावित है। इस हेतु प्रभावित क्षेत्र के हितधारकों/खातेदारों हेतु 2 दिवसीय जनसुनवाई का आयोजन 19 दिसंबर से होगा।
एसडीएम मावली रमेश सीरवी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र तहसील मावली के राजस्व ग्राम डबोक, गणोली, तहसील वल्लभनगर के राजस्व ग्राम टुस डांगियान, रावतपुरा, टुस, एवं मंदेसर जिला उदयपुर की बिलानाम एवं खातेदारी भूमि को जनहित में उदयपुर एयरपोर्ट के विकास एवं विस्तार के लिये अतिरिक्त 145 एकड़ भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को आवंटित कराये जाने हेतु इस भूमि में सम्मिलित 126.1010 एकड निजी भूमि अवाप्त किया जाना है। अतः भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकार और पारदर्शिता का अधिकारी अधिनियम के अनुसार तथा इस संबंध में राज्य सरकार के नियमानुसार उदयपुर एयरपोर्ट के विकास एवं विस्तार के लिये अतिरिक्त 145 एकड़ भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण हेतु भूमि अवाप्ति के लिए सामाजिक समाघात प्रभाव के अंतर्गत सुनवाई का आयोजन किया जाना है। इस क्रम में दिनांक 19 दिसंबर गुरुवार को ग्राम पंचायत डबोक में दोपहर 3 बजे से जनसुनवाई आयोजित होगी जिसमें ग्राम डबोक एवं गणोली के प्रभावित हितधारक/खातेदार शामिल हो पाएंगे वहीं 20 दिसंबर शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से ग्राम पंचायत टूस डांगियान में टुस डांगियान, रावतपुरा, टुस, मंदेसर के प्रभावित हितधारक/खातेदार शामिल हो सकेंगे।

You May Also Like👇

Leave a Comment