January 15, 2026 2:17 pm

Search
Close this search box.

नए साल पर 31 दिसंबर को अर्बन मॉल में एक भव्य शाम

👤 Mewar Express News
December 29, 2025

उदयपुर। उदयपुर के अर्बन स्क्वायर मॉल में क्रिसमस के शानदार आयोजनों के बाद अब नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं। मॉल में क्रिसमस वंडरलैंड, सांता परेड और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की लाइव परफॉर्मेंस ने शहरवासियों का खूब मनोरंजन किया। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में युवाओं और परिवारों ने हिस्सा लिया, जिससे मॉल का माहौल बेहद उत्सवपूर्ण रहा।

नए साल के स्वागत के लिए 31 दिसंबर को मॉल में एक भव्य शाम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान म्यूज़िकल ईवनिंग, इंटरनेशनल जैम सेशन, डांस परफॉर्मेंस और रोमांचक फायर एक्ट मुख्य आकर्षण होंगे। उत्सव के साथ-साथ लोग शॉपिंग का आनंद भी ले सकें, इसके लिए ‘अर्बन स्क्वायर शॉपिंग फेस्टिवल’ के तहत कई बड़े ब्रांड्स पर विशेष छूट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

भूमिका एंटरप्राइजेज की सीईओ नंदिनी तनेजा ने बताया कि क्रिसमस की सफलता के बाद अब नए साल पर भी लोगों को एक सुरक्षित और यादगार अनुभव देने की पूरी तैयारी है। मॉल के फूड ज़ोन में खाने-पीने के शौकीनों के लिए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन भी उपलब्ध रहेंगे। क्रिसमस आयोजनों को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद अब शहरवासियों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।

You May Also Like👇