January 15, 2026 8:44 am

Search
Close this search box.

मेवाड़ में बनी सागवान मूवी 16 जनवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

👉 कलाकार, तकनीक और संगीत सब कुछ शुद्ध रूप से राजस्थान से 
👤 Mewar Express News
January 6, 2026

उदयपुर। अंधविश्वास, डर और इंसानी सोच की गहराइयों को गहराई तक छूने वाली और मेवाड़ के जंगलों में बनी “सागवान” मूवी 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

आज के दौर में जहाँ सिनेमा अक्सर हिंसा, शोर-शराबे और फूहड़ता की तरफ झुक जाता है, वहीं ‘सागवान’ ने एक साफ़-सुथरी लकीर खींची है। सेंसर बोर्ड ने भी इस फिल्म की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक प्रेरणा बताया है।

इस फिल्म की सबसे खूबसूरत बात यह है कि इसके कलाकार, तकनीक और संगीत सब कुछ शुद्ध रूप से राजस्थानी है। यह फिल्म साबित करती है कि हमारे पास कहानियों की कमी नहीं है, बस उन्हें सहेजने वाले दिल की जरूरत थी।

उदयपुर के पुलिस अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने खाकी की उसी गरिमा और समाज की उसी कड़वी सच्चाई को समेटकर फिल्म तैयार की है।

फिल्म के निर्माता प्रकाश मेनारिया और सह-निर्माता अर्जुन पालीवाल बताते हैं कि ‘सागवान’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि समाज को सोचने पर मजबूर करने वाली कोशिश है। बिना किसी अपशब्द या अश्लीलता के, यह फिल्म एक ऐसी गंभीर कहानी कहती है जिसे आप अपने माता-पिता और बच्चों के साथ बैठकर गर्व से देख सकते हैं।

‘सागवान’ रियल लाइफ अनुभव से निकली रील लाइफ कहानी जिसमें पुलिस अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत, जिन्होंने न सिर्फ अभिनय किया है बल्कि फिल्म की कहानी, संवाद और निर्देशन की जिम्मेदारी भी संभाली। मूवी में सयाजी शिंदे, एहसान खान, मिलिंद गुणाजी और रश्मि मिश्रा नजर आएंगे।

You May Also Like👇