यूको बैंक भूपालपुरा ब्रांच का 84वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
उदयपुर : यूको बैंक भूपालपुरा ब्रांच में मंगलवार को 84वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। बैंक के सम्माननीय खाताधारक मुकेश जैन ने केक काटा और सभी को 84वें स्थापना दिवस की बधाई दी। यूको बैंक भूपालपुरा की ब्रांच हेड आरती खींची ने कहा कि बैंक हमेशा से खाताधारक के हित में कार्य करता रहा है । बैंक में खाताधारक की परेशानी को दूर कर उनका पुरे सम्मान से निस्तारण किया जाता है। इस अवसर पर आरती खींची ने बैंक की नई स्कीम और योजनाओं की ग्राहकों को जानकारी दी।
इस अवसर पर असिस्टेंट ब्रांच हेड स्मिता देवीकर, नीलिमा गोयल, डॉ. तुक्तक भानावत, मधु कुंवर, हिमांशु सेन, शरद डागलिया, महेंद्र मेहता, जसवंत यादव, कीथ डिसूज़ा और सी पी गाँधी मौजूद थे।







