उदयपुर। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने भारतीय सेना के साथ एक अहम समझौता (MOU) किया है। इसका मुख्य उद्देश्य देश की सेवा कर रहे सैनिकों, रिटायर्ड फौजियों और उनके परिवारों को अच्छी शिक्षा और आर्थिक मदद देना है। इस समझौते पर भारतीय सेना के कर्नल और AESL के डॉ. यश पाल ने हस्ताक्षर किए।
उदयपुर ब्रांच हेड सौरभ जैन ने बताया कि इस योजना के तहत सेना के परिवार से जुड़े विद्यार्थी देशभर में मौजूद आकाश के किसी भी सेंटर में विशेष सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसमें न केवल पढ़ाई में छूट मिलेगी, बल्कि करियर को लेकर सही मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
इस समझौते में सैनिकों की अलग-अलग श्रेणियों के लिए खास छूट तय की गई है। ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सैनिकों के बच्चों को पढ़ाई की फीस में 100% छूट मिलेगी, उन्हें केवल रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। वहीं वीरता पुरस्कार जीतने वाले और 20% से ज्यादा दिव्यांगता वाले सैनिकों के बच्चों की ट्यूशन फीस भी पूरी तरह माफ रहेगी। इसके अलावा, वर्तमान में सेवारत और रिटायर्ड सैनिकों के बच्चों को ट्यूशन फीस में 20% की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। यह छूट आकाश की पहले से चल रही अन्य स्कॉलरशिप योजनाओं के साथ भी मान्य होगी।







