May 24, 2025 5:45 am

Search
Close this search box.

मीणा पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर के अध्यक्ष निर्वाचित

👉 तीसरी बार प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने मुकेश मीणा
👉 मुकेश चौधरी पांचवी बार महासचिव निर्वाचित
👤 Mewar Express News
March 30, 2025

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी 2024-25 के लिए मुकेश मीणा अध्यक्ष और मुकेश चौधरी महासचिव निर्वाचित हुए है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल शेखावत ने बताया कि अध्यक्ष पद पर मुकेश मीणा को 410, रूपेश टिंकर को 189, अभय जोशी को 163, डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ को 138 और अमरदीप शर्मा को 101 मत मिले है। महासचिव पद पर मुकेश चौधरी को 295, राजकुमार शर्मा जकड़ी 287, योगेन्द्र शर्मा पंचौली को 210 और रामेन्द्र सोलंकी को 187 मत मिले।

उपाध्यक्ष के दो पदों पर डॉ. मोनिका शर्मा और परमेश्वर प्रसाद शर्मा निर्वाचित घोषित किए गए। इस पद पर डॉ. मोनिका शर्मा को 520 और परमेश्वर प्रसाद शर्मा को 448 मत मिले। उन्होनें बताया कि कोषाध्यक्ष पद पर विकास शर्मा ने 302 मत प्राप्त कर सफलता हासिल की है। इस पद पर अनिल त्रिवेदी को 299, नमोनारायण शर्मा को 234 और देवेन्द्र सिंह को 138 मत मिले।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी शेखावत ने बताया कि कार्यकारिणी के दस पदों पर मणिमाला शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश कुमार सैनी, दीपक सैनी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अनिता शर्मा, निखलेश शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर, विकास आर्य निर्वाचित घोषित किए गए है।

You May Also Like👇