May 23, 2025 10:50 pm

Search
Close this search box.

ओपो ने पेश किया गया F29 सीरीज का ड्यूरेबल स्मार्टफोन

👤 Mewar Express News
April 2, 2025

उदयपुर। ओपो ने OPPO F29 सीरीज का अनावरण उदयपुर में किया। यह स्मार्टफोन विशेष रूप से कामकाजी लोगों के लिए बनाया गया है और इसकी कीमतें Rs. 23,999 से शुरू होती हैं, जबकि F29 Pro की कीमत थोड़ी ज्यादा है।

कंपनी के मार्केटिंग प्रतिनिधि रोजर कुमार ने बताया कि OPPO F29 सीरीज को SGS (सोसाइटी जेनरल डे सर्विलांस), बैंगलुरु द्वारा IP66, IP68 और IP69 वाटर रजिस्टेंस के लिए परीक्षण किया गया है, जिससे यह ड्यूरेबल चैंपियन बन गया है। इसका डिज़ाइन और निर्माण भारत में हुआ है, जो इसे स्थानीय ग्राहको के लिए खास बनाता है।

कंपनी की प्रतिनिधि उपासना ने कहा कि इस सीरीज में उद्योग के पहले हंटर एंटीना आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है, जो सिग्नल की मजबूती को 300% तक बढ़ाने की क्षमता रखता है। यह ग्राहक को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

OPPO F29 सीरीज में विश्व स्तरीय इंजीनियरिंग, मिलिट्री-ग्रेड मजबूती और शक्तिशाली बैटरी परफॉरमेंस का बेहतरीन मिश्रण है, जिससे यह स्मार्टफोन व्यस्त गलियों से लेकर मुश्किल रास्तों तक हर चुनौती का सामना कर सकता है।

You May Also Like👇