May 23, 2025 3:46 pm

Search
Close this search box.

उदयपुर में ‘स्पाइस बाय अर्बन स्क्वायर’ की शुरुआत

👤 Mewar Express News
April 2, 2025

उदयपुर। अर्बन स्क्वायर मॉल में नया रेस्टोरेंट ‘स्पाइस बाय अर्बन स्क्वायर’ खुला। 70 सीटों की कैपेसिटी वाले इस रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट खाने, आरामदायक माहौल और शानदार इंटीरियर के साथ एक अलग अनुभव मिलेगा।

खूबसूरत सजावट और आरामदायक माहौल

‘स्पाइस बाय अर्बन स्क्वायर’ का इंटीरियर काफी आकर्षक है। गहरे रंगों की थीम, मार्बल फ्लोरिंग और लकड़ी की सजावट इसे खास बनाती है। बार एरिया में स्टाइलिश लाइटिंग और बड़ी कांच की खिड़कियां इसे और शानदार लुक देती हैं।

भूमिका ग्रुप के सीएमडी उद्दव पोद्दार का कहना है कि हमने ‘स्पाइस बाय अर्बन स्क्वायर’ को खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया है जो खाने के साथ एक शानदार माहौल भी पसंद करते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यह जगह प्रीमियम डाइनिंग के लिए लोगों की पहली पसंद बनेगी।

सीईओ सिद्धार्थ कत्याल ने कहा, कि हम अपने मेहमानों को न सिर्फ बेहतरीन स्वाद बल्कि एक यादगार अनुभव भी देना चाहते हैं। ‘स्पाइस बाय अर्बन स्क्वायर’ में हर छोटी से छोटी चीज़ का ध्यान रखा गया है, ताकि लोग यहां आकर स्वादिष्ट भोजन और आरामदायक माहौल का पूरा आनंद ले सकें।

इस नए रेस्टोरेंट के साथ अर्बन स्क्वायर मॉल में पहले से मौजूद मनभावन थाली, मोती महल डीलक्स और कैलाश पर्वत जैसे रेस्टोरेंट्स की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। ‘स्पाइस बाय अर्बन स्क्वायर’ परिवार और दोस्तों के साथ अच्छे पलों को बिताने के लिए एक बेहतरीन जगह बनने जा रहा है।

You May Also Like👇