May 23, 2025 9:19 am

Search
Close this search box.

सुधांशु पांडे की ‘वागले की दुनिया’ में रॉकी के तौर पर एंट्री

👤 Mewar Express News
April 2, 2025

उदयपुर/एजेंसी। सोनी सब का शो ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी नए किस्से’ दर्शकों को हमेशा भावनात्मक और जीवन से जुड़े किस्सों के साथ जोड़ता है। अब इस शो में प्रसिद्ध अभिनेता सुधांशु पांडे रॉकी नामक एक करिश्माई रॉकस्टार के रूप में नजर आएंगे। रॉकी वंदना (परिवा प्रणति) का पुराना कॉलेज दोस्त है, जिसकी एंट्री वागले परिवार में हलचल पैदा कर देगी।

कहानी में राजेश (सुमित राघवन) और वंदना के बच्चे निराश होते हैं जब वे अपने पसंदीदा कंसर्ट के टिकट नहीं पा पाते। वंदना यह बताते हुए चौंकाती है कि रॉकी वही आर्टिस्ट है, जिसने एक बार उन्हें एक गाने के जरिए प्रपोज किया था। इस जानकारी से राजेश में जलन और जिज्ञासा दोनों हैं। drama तब और बढ़ता है जब रॉकी अपनी रॉकस्टार पर्सनैलिटी के साथ वागले परिवार के घर पहुंचता है, जिससे पूरे मोहल्ले में हलचल मच जाती है। वंदना अपने पुराने दोस्त से खुश हैं, लेकिन राजेश अपने मिड-लाइफ क्राइसिस के चलते असुरक्षित महसूस करता है।

क्या राजेश अपनी जलन पर काबू पाएगा या रॉकी की उपस्थिति उसके जीवन को बदल देगी?

सुधांशु पांडे ने अपने किरदार के बारे में कहा, “रॉकी एक एनर्जेटिक और आत्मविश्वासी व्यक्ति है। इस किरदार को निभाने का मौका पाकर मैं खुश हूं।

You May Also Like👇