May 23, 2025 3:54 am

Search
Close this search box.

अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान

👉 वैध खनन का बिना रवन्ना का परिवहन भी अवैध माना जाएगा
👤 Mewar Express News
April 4, 2025

उदयपुर। प्रदेशभर में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान की शुरूआत की गई है। उदयपुर जिले में भी प्रशासन और पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सख्त कार्रवाई के लिए कदम बढ़ाए हैं।

जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं और अभियान के तहत सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को खान विभाग और पुलिस के सहयोग से संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण कर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को सतत गश्त रखकर अवैध खनन और परिवहन पर निगरानी रखने के आदेश दिए। बैठक में खनि अभियंता आसिफ अंसारी ने स्पष्ट किया कि वैध खनन का बिना रवन्ना का परिवहन भी अवैध माना जाएगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिले के कुराबड़ क्षेत्र का दौरा कर खनन क्षेत्रों का अवलोकन किया। साथ ही अवैध खनन की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन पर पूर्ण तया अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही के निर्देष दिए। उन्होंने डांगियों की भागल एवं जगत, वसु क्षेत्र में खनन कार्यों का भी निरीक्षण किया। खनन पट्टाधारकों से संवाद कर राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए नियमानुसार ही खनन एवं परिवहन कार्य करने, अवैध खनन गतिविधियों की सूचना प्रशासन और पुलिस को देने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों ने आवश्यकतानुसार नाके लगाने, लगातार गश्त करने, अवैध खनन एवं परिवहन के संभावित स्थलों और मार्गों पर विशेष चौकसी बरतने की हिदायत भी दी।

You May Also Like👇