January 15, 2026 8:45 am

Search
Close this search box.

सतगुरु ट्रैवल की ‘पीपल-फर्स्ट’ पहल

👤 Mewar Express News
December 30, 2025

उदयपुर। ट्रैवल और टूरिज्म के क्षेत्र में सतगुरु ट्रैवल एक ऐसी संस्था के रूप में उभरी है, जो अपने कर्मचारियों को सबसे पहले रखती है। दुबई में मुख्यालय वाली इस कंपनी का मानना है कि कर्मचारियों की भलाई से ही टिकाऊ विकास और बेहतर ग्राहक सेवा संभव है। वर्तमान में इस ग्रुप के पास दुनिया भर में लगभग 2,500 प्रोफेशनल्स की टीम है। कंपनी अपनी कार्यप्रणाली में नैतिकता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर देश के एचआर फ्रेमवर्क, लेबर कानूनों और सरकारी गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करती है।

सतगुरु ट्रैवल के चेयरमैन अनिल चंदीरानी ने इस नीति पर जोर देते हुए कहा कि ट्रैवल उद्योग पूरी तरह से लोगों पर आधारित है। कंपनी अपने वैश्विक कार्यबल में निष्पक्षता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी देशों के कानूनी नियमों और श्रम कानूनों का सख्ती से पालन करती है। उनके अनुसार, कर्मचारी ही कंपनी की सबसे बड़ी ताकत हैं, और उनकी सुरक्षा व नियमों का पालन करना संस्थान की प्राथमिकता है।

You May Also Like👇