January 15, 2026 10:35 am

Search
Close this search box.

कार्टून नेटवर्क क्लासिक्स के साथ लौटेंगे बचपन के यादगार कार्टून

👤 Mewar Express News
December 29, 2025

उदयपुर। भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के मनोरंजन को और बेहतर बनाने के लिए ‘एयरटेल कार्टून नेटवर्क क्लासिक्स’ सेवा शुरू करने का एलान किया है। यह एक विशेष वैल्यू-ऐडेड सर्विस है, जिसे एयरटेल डिजिटल टीवी और वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ने मिलकर तैयार किया है। इस नए चैनल के जरिए कार्टून नेटवर्क के सबसे मशहूर और लोकप्रिय किरदारों को एक ही जगह पर लाया गया है, ताकि पूरे परिवार के लिए बेहतरीन मनोरंजन मिल सके।

इस नई शुरुआत पर एयरटेल के डीटीएच बिजनेस हेड पुष्पिंदर सिंह गुजराल ने कहा कि यह सेवा उनके पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाती है। उन्होंने बताया कि इस चैनल के माध्यम से ग्राहकों को उन पुरानी कहानियों और यादगार किरदारों से दोबारा जुड़ने का मौका मिलेगा, जिन्हें लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं। यह कदम दर्शकों को उनके पुराने पसंदीदा शोज के जरिए एक खास अनुभव देने के लिए उठाया गया है।

कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि यह नया चैनल एयरटेल के सभी डीटीएच (DTH) और आईपीटीवी (IPTV) ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। एयरटेल भविष्य में भी अपने दर्शकों के लिए इसी तरह के नए और अनोखे अनुभव लाने की कोशिश करता रहेगा। इस सर्विस का उद्देश्य उन सदाबहार एनिमेटेड कहानियों को हर घर तक पहुँचाना है, जो सालों से लोगों के दिलों में बसी हैं।

You May Also Like👇