उदयपुर। पारस हेल्थ, उदयपुर में आर्थोस्कोपी और स्पोर्ट्स मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. राहुल खन्ना ने हाल ही में सिंगापुर में एडवांस्ड शोल्डर आर्थोस्कोपी सर्जरी कैडेवरिक वर्कशॉप में हिस्सा लिया।
डॉ. खन्ना के पास 15 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने वर्कशॉप को पूरा करने पर एडवांस्ड शोल्डर सर्जरी का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया।
वर्कशॉप में आर्थोस्कोपी सेक्टर के कई प्रख्यात विशेषज्ञ डॉक्टर इकट्ठा हुए। इस वर्कशॉप से एडवांस्ड शोल्डर आर्थोस्कोपी में ज्ञान और एक्सपर्टीज के वैश्विक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिला।
डॉ. खन्ना ने कहा, “वर्कशॉप में हिस्सा लेना एक शानदार अनुभव था। इससे मुझे वैश्विक विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने और एडवांस्ड आर्थ्रोस्कोपिक प्रक्रियाओं को सीखने का अवसर मिला।”
डॉ. खन्ना की एक्सपर्टीज में आर्थ्रोस्कोपिक लिगामेंट रिकंस्ट्रक्शन, घुटने और कंधे का ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और स्पोर्ट मेडिसिन शामिल हैं।







