November 10, 2025 12:05 am

Search
Close this search box.

डॉ. सिंह ने बताए सैलरी डबल करने के 5 असरदार मंत्र

👉 मेरिल कं. के कार्यक्रम में पैरामेडिक्स को दिए करियर टिप्स
👉 फाइनेंस, क्लाइंट हैंडलिंग, क्वालिटी, ऑपरेशंस और कम्युनिकेशन में माहिर बनें
👤 Mewar Express News
July 30, 2025

उदयपुर। पैरामेडिकल स्टाफ केवल तकनीकी कौशल पर निर्भर न रहते हुए यदि वित्तीय समझ, क्लाइंट हैंडलिंग, क्वालिटी कंट्रोल, ऑपरेशन मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन स्किल्स में दक्षता हासिल करें, तो वे अपने वेतन न सिर्फ दोगुना बल्कि कई गुना तक बढ़ा सकते हैं। यह बात अर्थ के सीईओ तथा तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. अरविंदर सिंह ने “पैरामेडिक्स कैसे पा सकते हैं दोगुनी सैलरी” विषय पर व्याख्यान में कही। मल्टीनेशनल डायग्नोस्टिक कंपनी मेरिल द्वारा उदयपुर में एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. सिंह ने उदयपुर संभाग के लगभग 150 पैरामेडिक्स को सफल कॅरियर बनाने के गुर समझाये।

डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि अच्छी वित्तीय समझ न केवल संस्था के लिए लाभदायक है साथ ही में मरीज़ों को भी कम दरों पर अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सहायक है।

उन्होंने सरल शब्दों में समझाया कि हर दिन कुछ नई स्किल सीखने को अपने जीवन का हिस्सा बनाये और अपने को साधारण एम्प्लॉई नहीं बल्कि “अपनी ब्रांड” के रूप में प्रस्तुत करना आना चाहिए। मरीजों से संवाद में संवेदनशीलता, रिपोर्ट की गुणवत्ता में त्रुटिहीनता, समय प्रबंधन और टीमवर्क जैसे तत्व संस्थानों को अधिक लाभदायक बनाते हैं, जिससे कर्मचारियों की मांग और वेतन दोनों में वृद्धि होती है।

डॉ. सिंह ने अपने वैश्विक अनुभवों के माध्यम से पैरामेडिक्स को प्रेरित किया कि वे खुद को केवल “सहायक” न समझें, बल्कि हेल्थकेयर सिस्टम के अभिन्न स्तंभ मानें।

कार्यक्रम में मौजूद पैरामेडिकल स्टाफ ने इस सत्र को अत्यंत प्रेरणादायक और व्यावहारिक बताया। मेरिल कंपनी की ओर से उनके हेड बालम सिंह, प्रोडक्ट मैनेजर भारती कुलकर्णी तथा डिस्ट्रीब्यूटर संजय कारवानी ने प्रोग्राम का संचालन किया और धन्यवाद प्रेषित किया।

You May Also Like👇