January 15, 2026 11:30 pm

Search
Close this search box.

वंदे मातरम के 150 वर्ष के इतिहास पर प्रदर्शनी

👉 राज्यपाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया उद्घाटन 
👤 Mewar Express News
December 23, 2025

उदयपुर/चित्तौड़गढ़। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर द्वारा चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद मेजर नटवर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चित्तौड़गढ़ में लगाई गई पाँच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन आज माननीय राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान माननीय राज्यपाल के साथ ही माननीय सांसद चित्तौड़गढ़ श्री सी. पी. जोशी, राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री श्री हेमंत मीणा, सहकारिता मंत्री श्री गौतम दक, विधायक श्री चंद्रभान सिंह आक्या, निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, भिंडर विधायक श्री उदय लाल डांगी , बेगू विधायक डॉ सुरेश धाकड़ संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी के साथ ही जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ श्री आलोक रंजन उपस्थित रहें।

इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने कहा कि यह प्रदर्शनी वन्दे मातरम् के 150 वर्ष व नए श्रम कानून के साथ ही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा वन्दे मातरम् गीत को जन-जन तक पहुँचाने के लिए 150 वर्ष का जश्न मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी युवाओं के लिए विशेष आकर्षण लेकर आई है जिसमें डिजिटल क्विज, वर्चुअल रियलिटी अनुभव, प्रसिद्ध स्थलों के साथ वर्चुअल सेल्फी पॉइंट एवं विभिन्न जॉन में LED टीवी पर योजनाओं से जुड़े प्रेरक वीडियो भी चला कर जानकारी दी जा रही है।

उद्घाटन के पश्चात आयोजित सत्र में चित्तौड़गढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ताराचंद गुप्ता ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर प्रकाश डालते कहा की यह एक प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को महंगे इलाज के खर्चे से बचाने के लिए शुरू किया गया है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से पात्र परिवारों को हर साल 5 लाख तक का निशुल्क कैशलैस इलाज का लाभ मिलता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से देश के किसी भी शहर में स्वास्थ लाभ लिया जा सकता है।

प्रदर्शनी के दौरान आयोजित दूसरे सत्र में चित्तौड़गढ़ के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद कुमार दशोरा ने उपस्थित दर्शकों को केंद्र सरकार द्वारा विद्यालयों में चलाई जा रही “शिक्षा का अधिकार” एवं नई शिक्षा नीति तथा समग्र शिक्षा अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर स्काउट गाइड चित्तौड़गढ़ कमांडिंग ऑफिसर श्री चंद्रा शंकर ने उपस्थित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत पर उपयोगी जानकारी दी।

प्रदर्शनी में प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं आकर्षण का केंद्र

प्रदर्शनी के दौरान वंदे मातरम के 150 वर्ष के इतिहास के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से अनेक मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें उपस्थित दर्शकों एवं आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विभाग की ओर से अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विभाग के पंजीकृत दल अजयमेरु कला मण्डल, अजमेर ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार सहायक नरेश कुमार ने किया तथा क्षेत्रीय प्रचार सहायक रवि योगी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

You May Also Like👇